जन औषधि दिवस पर प्रधानमंत्री के विचारों को जनता से अवगत कराया गया

कानपुर- जन औषधि दिवस पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन औषधि केंद्र चलाने वाले एवं इन दवाओं से लाभ पा रहे लाभार्थियों से देश के प्रत्येक जिले में लाइव टीवी स्क्रीन के माध्यम से अपने विचार रखे और विचार लिए भी, इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी कानपुर महानगर उत्तर ने 3 स्थानों पर 6 औषधि केंद्र को जो?ते हुए एलईडी की बड़ी स्क्रीन लगाकर जन औषधि केंद्रों के बाहर मोदी जी के विचारों से आमजन को अवगत कराया गया अशोक नगर जन औषधि केंद्र पर उत्तर प्रदेश सरकार की राज्य मत्रा नीलिमा कटियार व जिला अध्यक्ष सुनील बजाज ने विशेष रूप से सम्मिलित होकर 1105 पर प्रारंभ हुए मोदी जी के लाइव स्टोधन व विचारको मना औरटीया उद्बोधन व विचार को सुना और बड़ी संख्या में लोगों को विचारों से अवगत भी कराया मोदी जी ने जन औषधि केंद्रों से मिल रहे हैं लाभ की विशेष रूप से चर्चा करते हुए का कि हम4 सूत्र पर काम कर रहे हैं हर भारतीय को __ बीमारियों से बचाया जाए,अगर बीमार हो गया तो उसको सस्ता इलाज उपलब्ध कराया जाए,इलाज के लिए बेहतर अस्पताल वह अच्छे डॉक्टर उपलब्ध कराया जाए.मिशन मोड पर काम करके चुनौतियों का सामना किया जाए। जाएउर्सला अस्पताल जन औषधि केंद्र पर सैकड़ों का सख्या म इन दवाआ स लाभ पा रह लाभार्थीयों ने मोदी जी के विचारों को सुना यहां पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री सलिल विश्नोई श्रीकृष्ण दीक्षित कार्यक्रम के प्रभारी रमाशंकर अग्रहरी डॉ जनमेजय सिंह संतोष शुक्ला वैभव खंडेलवाल पार्षद यशपाल सिंह विजय ओमर श्यामू तिवारी नीना अवस्थी आदि प्रमुख रहे जबकि सूर्य विहार खेवरा जन औषधि केंद्र पर भी सैकड़ों लोगों ने जन औषधि दिवस पर मोदी जी के विचारों एवं उनके सुझावों को सुना यहां पर मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष शुभम हा दासत बननदन दुख, दीक्षित बजे नंदन दुबे पार्षद विजय निषाद अरावद कुमार विक्रांत सिंह आदि थे।